शाखा सिंहपुर में कृषकों की अंशपूंजी राशि में धोखाधडी का प्रयास करने एवं ऋण वितरण में छोटे कृषको की जगह बडे कृषकों को लिमिट डालकर ड्रावल पास कर भुगतान किए जाने का अनुचित प्रयास किये जाने पर कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार शनिवार शाम 4 बजे 3 बैंक के कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। इनमें कैशियर राजेश कुमार द्विवेदी।