नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को शाम 5 बजे करीब कंजार्डा क्षेत्र का भ्रमण कर अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया। उन्होंने किसान देवीलाल खाती के खेत पर जाकर 9560 वैरायटी की सोयाबीन में येलो मोजैक रोग से हुए नुकसान को देखा और किसानों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने कंजार्डा में निर्माणाधीन नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व ग्राम पंचायत भवन का भी