लखनऊ में दक्षिणी जोन के निगोहां थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने हड़कंप मचा दिया। पहले हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दूसरे मामले में राग साइड से आ रहे कॉलेज छात्रों की बाइक की दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई।