लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली गांव में नवविवाहित की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के पिता महमूद अंसारी ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी। मृतका के पिता ने सदर थाना में दिए आवेदन में कहा है।इसकी जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या और दहेज वाली बात को लेकर शुक्रवार शाम 5 बजे तक पुलिस कर रही थी।