तांदुला जलाशय इन दिनों लबालब है और पानी छलकने से महज 1.40 फीट दूर है। शनिवार शाम 5 बजे तक जलस्तर 38 फीट यानी 93.50% दर्ज की गई है। इस बीच नजारा देखने और मोबाइल में कैद करने हजारों की भीड़ यहां उमड़ रही है। पर्यटक अपने परिवार के साथ यहां घूमने पहुंच रहे हैं, लेकिन खतरे की परवाह किए बिना नीचे तट तक उतरकर सेल्फी ले रहे हैं।