कालागढ की केंद्रीय काॅलोनी में एक चीतल चर रही थी।इसी दौरान एक अजगर सर्प ने चीतल को अपने लपेटे में ले लिया।शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चीतल का रेस्क्यू किया।चीतल को अजगर से चंगुल से छुड़ाया।