रावतसर पुलिस एनडीपीएस प्रकरण में एक जने को गिरफ्तार किया है पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस ने 4 जुलाई 2025 को हनुमानगढ़ पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई 418 ग्राम चिट्ठा बरामदगी मामले में रावतसर पुलिस थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वा द्वारा किए जा रहे अनुसंधान में मोहम्मददीन उर्फ निक्कू निवासी तलवाड़ा झील को गिरफ्तार किया है।