रविवार को किन्नौर पुलिस ने रलली गांव के रहने वाले व्यक्ति से 5.45 ग्राम चिट्टा बरामद किया।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रात को गश्त के दौरान रलली के समीप से 5.45 चिट्टा बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस थाना रिकांगपिओ में FIR नंबर 82/25 ,धारा 21 ND &PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे कार्रवाई कर रही है।