नैपुरा गांव में 45 वर्षीय किसान अरविंद यादव ने कर्ज और फसल बर्बादी से तंग आकर खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार अतिवृष्टि से उड़द, मूंग व मूंगफली की फसलें नष्ट हो गईं और उन पर पांच से दस लाख रुपये का कर्ज चढ़ गया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है। गांव में शोक की लहर है।