गावां प्रखंड अंतर्गत से रुआ पंचायत के चेरवा में रविवार की देर रात एक गरीब परिवार का मिट्टी घर का दीवार अचानक भर भरा कर गिर गया। घटना में रात में सो रहे परिवार बाल बाल बच गए। उक्त गरीब परिवार के पास मिट्टी घर का एक कमरा एक बरामदा है। जिसमें सभी परिवार गुजर बसर कर रहे हैं।