तारापुर पुलिस ने गश्ती अभियान के दौरान एक चोरी की गई सुमो विक्टा गोल्ड को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की. जानकारी देते हुए अपार थाना अध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले के जोगसर थाना से चोरी की गई सुमो गोल्ड तारापुर की ओर आने की सूचना मिली थी. सतर्क गश्ती टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को सुरक्षित जप्त कर लिया है.