सारंगढ़ - डोगाघाट के पास ग्राम चिकनीडीह में 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ तीन आरोपियों को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपियों के कब्जे से जप्त शराब की कीमत ₹8000 बताई गई है आरोपियों के खिलाफ 34 दो आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपियों का नाम शिवचरण यादव , सोनसाय केंवट , जग्गा गोड बताया गया है।