जनपद के कमलापुर थाना क्षेत्र के कुर्शिन पुरवा के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पर एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन बच्चों सहित चार लोग जख्मी हो गए थे। सभी घायलों का उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां 8 वर्ष के बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता को गंभीर अवस्था के चलते लखनऊ रेफर किया गया दो बच्चों का उपचार जारी है।