डूंगरपुर शहर के बांसडवाड़ा क्षेत्र के ऊपर पहाड़ी पर सोमवार शाम 6 बजे वन्य जीव की चहल पहल से दहशत का माहौल हो गया। अचानक पैंथर के जोड़ो के टहलने से लोग डर कर घरों में दुबक गए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डूंगरपुर शहर के बासड़वाडा मोहल्ले के ऊपर पहाड़ी पर सोमवार शाम 6 बजे को वन्यजीव पैंथर के जोड़े के घूमने से दहशत का माहौल हो गया।