सिरोही के लखेराव तालाब में प्लास्टिक की बोतलें निकालते समय एक 10 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान भाटकड़ा टेकरी निवासी चौथाराम पाउआ जोगी की पुत्री सुरता के रूप में हुई है। अलसुबह सुरता अपनी कुछ सहेलियों के साथ प्लास्टिक की बोतलें इकट्ठा करने के लिए घर से निकली थी।