धार जिले के बदनावर नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया। बदनावर के नागेश्वर मुक्तिधाम में मृतक की खोपड़ी निकालकर तंत्र क्रिया किए जाने का आरोप लगा है। शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में पूर्व पार्षद प्रकाश निनामा के पुत्र रवि निनामा की मौत हो गई थी।