डीह थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार में तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर मंदिर व घर में घुसा। 3:9:2025 को 4:00 सुबह रामगंज बाजार मंदिर व घर में घुसा डंफर। तेज रफ्तार डंपर के चलते घर व मंदिर क्षतिग्रस्त हुआ। वही डंफर चालक मौके से हुआ फरार। ग्रामीणों ने डंपर को किया पुलिस के हवाले। कुछ लोगों को आई मामूली चोटे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।