छिबरामऊ के कस्बा गुरसहायगंज के कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव में एक युवक मावेशी चढ़ाने के लिए गया था।तभी घर वापस लौटाते समय बरसात के दौरान आकाशी बिजली गिरने से 26 वर्ष कल्याण सिंह पुत्र राम विलास की मौके पर ही दर्दनक मौत हो गई।राविवर की शम 6:30 हदसे के बाद स्थानिया लोगों ने जब यह मंजर देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।