सोमवार की दोपहर 1:00 बजे ग्राम सिकरी राजा के ग्रामीणों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते 11000 की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं, वहीं घायल महिला को लेकर ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां जिलाधिकारी को पूरे मामले की शिकायत की और विद्युत विभाग द्वारा की लापरवाही का आरोप लगाया है।