खंड पिंजोर की ग्राम पंचायत करनपुर समुदायिक केंद्र पर जल संरक्षण एवं जल चौपाल के बारे ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला सलाहकार आरजू चौधरी ने की खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल एवं सतीश कुमार पिंजोर ने ग्रामीण पुरष एवं महिलाओं को जल संरक्षण की जानकारी दी पानी बचाने एवं पानी के सदुपयोग करने के बारे जागरूक किया जिल