सिवनी के कुरई में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। गुरुवार को बताया गया कि कार्यशाला की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रशांत इउके ने की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरई ने बताया कि इस योजना के तहत चयनित ग्रामों में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे और ग्राम कार्य योजनाएं तैयार कर क्रियान्वित की जाएगी।