पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स व चालक एसोसिएशन की बैठक रेलवे स्टेशन परिसर स्थित ऑटो पड़ाव में दोपहर 12 बजे हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने की। बैठक में जानकीनगर, चांचकी, कदमसार, झिकरहाटी, नारायणखोर, चांदपुर, इलामी, मनीरामपुर समेत विभिन्न इलाकों से चालक और मालिक मौजूद रहे।