उमरिया में आज दिनांक 28 अगस्त समय करीब 5 नगर में बड़े धूम धाम से मनाई गयी कश्यप जयंती विशाल शोभा यात्रा निकाल कर समुदायिक भवन उमरिया में किया गया मंचीय कार्यक्रम।बता दें की कश्यप समाज के जिलाध्यक्ष नें बतया की कश्यप मुनी जी ने हमेशा दूसरों की मदद करने का आह्वान किया। कश्यप समाज के द्वारा सिंधी धर्मशाला में महर्षि कश्यप जी की जयंती बड़े धूम धाम् से मनाई गयी ।