केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार दो आरोपी को शुक्रवार दोपहर 12 बजे न्यायालय में पेश किया है।जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया।केकड़ी शहर पुलिस ने दोनों आरोपी से गुरुवार को विशेष अभियान में 66 ग्राम स्मैक बरामद की थीं।आरोपी फूलिया कला निवासी द्वारका प्रसाद कीर और छीतर माली है।जाँच सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा को सौंपी गई है।