सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुआं खेड़ी जोड़ पर बीती रात एक ट्रक की चपेट में आने से 8 गायें घायल हो गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि ट्रक धनबाद से सागर की ओर जा रहा था, तभी हादसा हुआ। घायल गायों को उपचार हेतु गौशाला भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।