नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जैसलमेर जिले के डांगरी में किसान की हत्या के बाद ऊपर से हालातो पर सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से अपील की है। हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार शाम कारी 5:00 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीएम से अपील करते हुए लिखा कि इस मामले का सकारात्मक समाधान निकालना चाहिए। वही हत्या में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो।