पशुपालक मुरलीधर कुशवाहा (45 वर्ष), निवासी पनवाड़ी मुहल्ला रहुनियां पुरा की 4 बकरियां चोरों का शिकार हो गईं।बकरियां चरा रहे थे।महोबा की ओर से आई एक फोर व्हीलर कार अचानक रुकी। पशुपालक ने सोचा कोई शौचालय हेतु रुका है,लेकिन तभी कार सवारों ने मौके का फायदा उठाकर 4 बकरियां कार में भर ली। जब तक पशुपालक कुछ समझ पाते और दौड़कर भागे लेकिन चोर भाग निकले।