दमोह आज शुक्रवार शाम 4 बजे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन व अपर कलेक्टर मीना मसराम के द्वारा कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में ₹1000 के ₹1, ₹2 एवं ₹5 के सिक्के वितरित एवं 5,10 रुपया के सिक्के एक्सचेंज किए गए। इन सिक्कों के चालान में आने से लोगों को खरीदारी करने में सुविधा होगी साथ ही भुगतान करने में भी आसानी होगी और निर्धारित भुगतान कर सकेंगे।