भैंसदेही के बोरगांव में अतिवृष्टि से सोयाबीन एवं मक्के की फसलें खेतों में तबाह हो रही है चिंतित किसानों ने भैंसदेही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सर्वे कराने और फसल बीमा दिए जाने की मांग कि है किसानों ने बताया कि फसलों पर बीमारी लग गई है। जिसके कारण फसले खराब हो चुकी है।किसानों ने कहा कि कृषि भूमि में सोयाबीन एवं मक्का फसल लगाई थी,जो खराब हो गई।