प्रखंड मुख्यालय से सटे हरिनारायणपुर गांव के मनसा मंदिर में देवी आसन के नीचे एक विशाल जहरीले सर्प के दिखने का मामला गांव सहित आसपास के इलाके के ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांव के मनसा मंदिर में आयोजित देवी की अष्टमंगल पूजा की शाम को सर्प दिखाने के मद्देनजर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है हालांकि हरिनाराय