Neet का रिजल्ट जारी हो चुका है । इसमें हज़ारीबाग़ जिले के छात्र अब्बादुल ने 284वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही वे हज़ारीबाग़ जिला टॉपर बन गए हैं। अब्बादुल ने बताया की उनकी प्रारंभिक शिक्षा हज़ारीबाग़ के एंजेल हाई स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटना स्थित रहमानिया कोचिंग संस्थान से पूरी की, जहाँ उन