घाटोल उपखण्ड के निचली मोरडी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल परथा दामा और उप प्राचार्य रीना गुप्ता के निर्देशन में गोविंद पाटीदार प्राध्यापक के विशेष प्रयासों से ग्रामीण भामाशाह व स्टाफ़ के सहयोग से लगभग 1लाख 70 हज़ार रुपये का आर्थिक सहयोग विद्यालय विकास के लिए इक्कटा किया गया।गुरुवार दोपहर 12बजे उक्त जानकारी गोविन्द पाटीदार ने दी।