गुरुवार सुबह 10:00 मिली जानकारी के अनुसार वैर उपखण्ड की ग्राम पंचायत चकधरसोनी के गांव नगला खरबेरा निवासी किसान रामभरोसी के डीप बोर से अज्ञात चोर कोठरी का ताला तोड़कर डीप बोर से लेकर स्टाटर तक तकरीबन 150 फुट केबिल एवं पेचकश, पिलाश,पाईप आदि को बीती रात चोरी करके ले गए।किसान रामभरोसी तड़के अपने खेत पर स्थित डीप बोर पर आया तो कोठरी का ताला टूटा मिला।