राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 17वें दिन और भी उग्र रूप ले ली है। आज दिनांक 3 सितम्बर दिन बुधवार दोपहर 2 बजे नारायणपुर जिला इकाई के संविदा कर्मचारियों ने काले वस्त्र और पारंपरिक आदिवासी परिधानों में रैली निकालकर सरकार की नीतियों का विरोध किया। कर्मचारियों ने झांकी और नारेबाजी के जरिए सरकार पर दमनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया।