शाजापुर - शाजापुर जिला मुख्यालय पर आज सोमवार को धरना प्रदर्शन कर बिजली विभाग के अधिकारियों में एसी ऑफिस का घेराव किया जाना था, किंतु जिला मुख्यालय से आज सुबह 5 का पीटीआर आ गया है, और 5 के पीटीआर को शाम तक आने की बात मोहन बड़ोदिया के जेई राहुल गौतम ने कही है, इसके बाद ग्राम पंचायत दुधाना सरपंच राकेश जायसवाल और ग्रामीणों ने अपना विरोध और धरना प्रदर्शन रद्द