रेवती थाना क्षेत्र के नौआबारा-कुआंपीर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे, असलहे से लैस 6 लुटेरों ने गौतम इण्डेन सेवा केंद्र की होम डिलीवरी गाड़ी रोककर चालक राकेश पासवान से करीब 22 हजार रुपये लूट लिए। चालक राकेश पासवान ने बताया कि वह मूनछपरा और लक्ष्मीपुर से गैस सिलेंडर डिलीवर कर अपने कुआंपीर स्थित गोदाम लौट रहे थे।