कपकोट तहसील क्षेत्र के पौंसारी में भारी बारिश बादल फटने की भयावह घटना जिसमें दो परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। घटना में घरों में घुसा मलबा कई जानें संकट में जिलाधिकारी आशीष भटगाई व विधायक सुरेश गढ़िया मौके पर पहुंचे राहत व बचाव कार्य में आई तेजी। गांव की सड़क छोटी पुलिया रास्ते सभी क्षतिग्रस्त तो विद्युत नेटवर्क सेवा ठप्प बताई जा रही हैं।