गाजीपुर जिले के रेवतीपुर ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में सोमवार की दोपहर दो बजे फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमेरेसी के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीईओ ने बताया कि एफएलएन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक स्तर के बच्चों को भाषा में दक्ष करना।