Shaligram Ram Narayanpur Hunterganj, Chatra | Aug 21, 2025
*हंटरगंज को मिला नया सीओ,रीतिक कुमार ने संभाला पदभार,* हंटरगंज(चतरा ): हंटरगंज अंचल कार्यालय में गुरुवार को लगभग 4 बजे नवनियुक्त अंचल अधिकारी (सीओ) रीतिक कुमार ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। कार्यभार अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने उन्हें सौंपा।पदभार ग्रहण करने के बाद रीतिक कुमार ने कहा कि अंचल कार्यालय में आने वाले सभी आवेदकों को बेहतर सेवा देना उनक