2023 कपास बीमा क्लेम 350 करोड़ रुपये की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा उपमंडल कार्यालय लोहारू में जारी अनिश्चितकालीन महापड़ाव सोमवार को 55वें दिन में प्रवेश कर गया। आज के महापड़ाव की संयुक्त अध्यक्षता सुमेर सिंह गिगनाऊ, नरेन्द्र फरटिया, प्रताप सिंह सिरसी, सुरेंद्र खरकड़ी, रामनिवास कासनी कलां और ईश्वर सिंह बिसलवास ने की, जबकि मंच संचालन कर्ण सिंह।