शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम भावखेड़ी की रहने वाली महिला विमला यादव पत्नी कल्याण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका बेटा संतान यादव वन विभाग के प्लांटेशन पर चौकीदारी करता है। जहां गांव के ही कुछ लोग जाली चोरी कर रहे थे। जिसे उसके बेटे ने रोका तो घर आकर आरोपियों ने घर आकर संतान और उसके चाचा और भाई के साथ मारपीट कर दी।