लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरजा मे ईट बनाने खोदे गए गड्ढे के पानी मे डूबने से दो नाबालिक बालक की मौत हो गई है। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान अनुराग सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 10 वर्ष रविशंकर पिता लोचन सिंह उम्र 9 वर्ष ग्राम कोरजा निवासी के रूप में हुई है। जमगला हॉस्टल से छुट्टी मे दोनों नाबालिक घर आए थे।