बाजारों में अतिक्रमण को लेकर लगने वाले जाम से आमजन लगातार परेशान हैं। लोगों को घंटों जाम में फंसकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इसी समस्या को देखते हुए एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे के निर्देश पर यातायात पुलिस ने अतिक्रमण हटा हुआ अभियान चलाया। जैसे ही पुलिस बल भगत सिंह रोड पर पहुंचा,अतिक्रमण करने वाले दुकानदार और ठेले वाले अपना सामान समेटकर भागते नजर आए।