उंचेहरा ब्लॉक का शा.उ.मा.वि.ईचौल का भवन वर्ष 2009-10 में बन कर तैयार हुआ था।जो भवन कुछ वर्षो में ही जर्जर हो चुका है,भवन गिरने की स्थिति में है।साथ ही शौचालय गिर चुके है,जिस जर्जर भवन के सम्बंध में सतना DM के साथ शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को आवेदन सौपा जा चुका है।अब पूर्व CM व देश के वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौपा गया ज्ञापन।