रामपुर मनिहारान में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव मनानी के पास सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान सिखेड़ा निवासी बाला (65) पत्नी रोशन के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अचानक सड़क पार करने लगी, तभी यह हादसा हो गया।