ईमीलाल विश्नोई निवासी चक 6 एमडीएम बी गौङू ने दी रिपोर्ट में बताया कि 08.08.2025 की रात्रि को मेरे खेत में सिंचाई पानी की डिग्गी पर लगा 02 एचपी का बुस्टर चोरी हो गया था, जिसकी तलाश के लिए हमने अपने स्तर पर प्रयास किये लेकिन चोरी हुआ सामान नहीं मिला। आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया।