घाटोल उपखण्ड के कानजी का गड़ा मे सुबह 11 बजे 69वी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (छात्र /छात्रा 17वर्षीय) रा. उ. मा. वि. कानजी का गड़ा मे आयोजित हुई।उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि घाटोल विधानसभा के पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा थे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मानशंकर निनामा एवं घाटोल प्रधान हरकू देवी रहे।इस दौरान शिक्षा अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजुद रहे।