न्यायालय से स्टे के बाद सभापति आसिफ खान एवं उपसभापति हेमराज चावला ने मंगलवार को पटभार ग्रहण किया। इस दौरान शहर के खान मोहल्ले से एक विशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी ने स्थानीय विधायक एवं भाजपा पर जमकर हमला बोला एवं कहा कि यह लोकतंत्र की जीत हुई है। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में कई जगह धरने है लेकिन स्थानीय विधायक को चिंता नहीं है।