गांव चामधेडा महावीर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके लड़के सुदेश की बेटी सन्नी जयपुर में नेट की कोचिंग ले रही थी। सन्नी जब जयपुर से चली तब उसने घर पर सूचना दी कि वह घर आ रही है। रात पुलिस ने उसके दादा को सूचना दी की महेंद्रगढ़-नारनौल रोड पर गांव डेरोली अहीर, कूक्सी बस स्टैंड पर एक्सीडेंट में उसकी पोती की मौत हो गई।