केवटी : विजयादशमी पर प्रखंड की ननौरा एवं केवटी में रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया। श्री - श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, ननौरा के तत्वावधान में मंदिर स्थित केशरवा पोखर भिंडा पर आयोजित कार्यक्रम में राम एवं रावण के बीच करीब एक घंटे तक चली वाक युद्ध के बाद 60 फीट लंबा विशालकाय रावण के पुतले का वघ किया गया ।